3 : नन्हा मुन्ना राही हूँ
- नन्हा, मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही………….हूँ ।
उत्तर : सिपाही - ………..से पहले न लूगाँ कहीं दम ।
उत्तर : मंजिल - आगे ही आगे बढ़ाऊँगा……….. ।
उत्तर :कदम - राही कैसा है ?
(अ) बूढ़ा (ब) जवान
(क) नन्हा मुन्ना (ड) समझदार
उत्तर :(क) - नन्हा राही अपने संग क्या लोलने के लिए कहता है ?
(अ) जयहिन्द (ब) जय जवान
(क) जय-जय (ड) अमर रहो
उत्तर : (अ) - नन्हा राही रास्ते पर कैसे चलेगा ?
उत्तर :नन्हा राही रास्ते पर निड़र होकर और सीना तानकर चलेगा । - नन्हा राही रास्ते पर कैसे चलेगा ?
उत्तर :नन्हा राही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने बाद दम लेगा । - धूप में …………. मैं बहाऊँगा जहाँ ।
उत्तर :पसीना - नन्हा राही जहाँ पसीना बहाएगा वहाँ हरे-हरे बाग-बगीचें लहराएँगे । (सही या गलत)
उत्तर :सही - धूप में पसीना कौन बहाएगा ?
(अ)किसान (ब)नन्हा राही
(क)मजदूर (ड) सिपाही
उत्तर:(ब) - धरती पर कौन जन्म नहीं लेंगे ?
(अ) जवान (ब) पापी
(क) पक्षी (ड) डरपोक
उत्तर :(ब) - नन्हा राही धूप में क्या करेगा ?
उत्तर :नन्हा राही धूप में पसीना बहायेगा । - धूप में पसीना बहाने से क्या होगा ?
उत्तर :धूप में पसीना बहाने से खेत फसल से लहलहा उठेंगे । - नन्हा राही क्यो चाहता है कि धरती पर पापी जन्म न ले ?
उत्तर :नन्हा राही देश में शांति बनाए रखना चाहता है, वह चाहता है कि कोई बुरा काम न हो और वह चाहता है कि धरती पर पाप जन्म न ले । - बड़ा हो के…………….का सहारा बनूँगा ।
(अ) घर (ब) गाँव
(क) देश (ड) दुनिया
उत्तर :(क)
16.नन्हा राही दुनिया की आँखो का नूर बनेगा । (सही या गलत)
उत्तर : गलत
- नन्हा राही किसका सहारा बनेगा ?
उत्तर :नन्हा राही देश का सहारा बनेगा । - कौन लोगों की आँखो का तारा बनना चाहता है ?
उत्तर :नन्हा मुन्ना राही लोगों की आँखो का तारा बनना चाहता है । - राही हमेशा किसे ऊँचा रखना चाहता है ?
उत्तर :राही हमेशा तिरंगा ऊँचा रखना चाहता है । - नन्हा राही दुनिया की आँखो का तारा कैसे बनेगा ?
उत्तर :नन्हा राही दुनिया की आँखो का तारा देश का सहारा बन कर बनेगा । - शांति की…………है मेरा यह वतन ।
(अ) घर (ब) नगरी
(क) देश (ड) दुनिया
उत्तर : (ब) - सबको सिखाऊँगा मैं प्यार का …………. ।
उत्तर :चलन - किसान दुनिया में बम गिरने नहीं देगा । (सही या गलत)
उत्तर : गलत - नन्हें राही ने ‘शांति की नगरी’ किसे कहा है ?
उत्तर :नन्हें राही ने ‘शांति की नगरी’ अपने देश भारत को कहा है । - राही सभी को क्या सिखाएगा ?
उत्तर :राही सभी को प्यार से वयवहार करना सिखाएगा ।- नन्हा राही देश में क्या नहीं गिरने देगा ?
उत्तर :नन्हा राही देश में ‘बम’ नहीं गिरने देगा । - देश का सिपाही कौन है ?
उत्तर :नन्हा बालक देश का सिपाही है । - नन्हे मुन्ने राही का नारा है…………..
(अ) ‘आगे बढ़ो ।’ (ब)‘सत्य की विजय हो ।’
(क)‘जयहिन्द ।’ (ड) ‘जय….जय…. ।’
उत्तर : (क) - एक सैनिक लड़ते-लड़ते घायल हो गया तोवह क्या सोचता होगा ?
उत्तर :(1) मैं घायल न होता तो अंत तक झूझता रहता ।
(2) मेरे साथी-सैनिक भावुक न हो तो अच्छा है । - कोई ऐसे कार्य बताओ जो तुम देशसेवा के लिए करना चाहते हो या करते हो ।.
उत्तर : વિદ્યાર્થીએ જવાબ જાતે લખવા. - अगर तुम सिपाही होते तो क्या करते ?
उत्तर :વિદ્યાર્થીએ જવાબ જાતે લખવા. - हम अपने राष्ट्रध्वज को तिरंगा क्यों कहते है ? इसके रंगो का अर्थ बताओ ।
उत्तर :हमारे राष्ट्रध्वज में तीन रंग हैं – केसरी, सफेद और हरा । इसलिए हम इसे तिरंगा कहते है ।
– केसरी रंग वीरता और बलिदान का प्रतीक है ।
– सफेद रंग शांति का प्रतीक है ।
– हरा रंग समृद्धि और हरियाली का प्रतीक है । - ‘नन्हा मुन्ना राही हूँ’ कविता के आधार पर देश या सिपाही के बारे में पांच-छ: वाक्य लिखिए ।
उत्तर :देश : हमारे देश का नाम भारत है । हम सबको भारत की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए । हमे भारत की सेवा करने के लिए कष्ट उठाने पड़े तो कष्ट भी उठाने चाहिए । तिरंगा हमारे देश की आन है । उसे हमे हंमेशा ऊँचा रखना चाहिए । भारत एक शांति प्रिय देश है ।
सिपाही : सिपाही निड़र और साहसी होता है । देश के लिए शहीद हो जाने में वह कभी झिझकता नहीं है । देश की आजादी और देशवासियों की रक्षा करना ही उसके जीवन का लक्ष्य है । वह हमेशा हमारा तिरंगा झंडा ऊँचा रहे यही प्रयत्न करता रहता है । वह देश में सुख-शांति बनाए रखने को ही अपना कर्तव्य समझता है ।
- मातृभाषा में अनुवाद कीजिए:
(1) मैं देश का सिपाही हूँ ।
उत्तर :હું દેશનો સૌનિક છું.
(2) धरती पर हरे-हरे खेत लहराएँगे ।
उत्तर : ધરતી પર લીલાં–લીલાં ખેતરો લહેરાશે.(3) मेरा देश शांति की नगरी है ।
उत्तर : મારો દેશ શાંતિની નગરી છે.(4) सबको प्यार का चलन मैं सिखाऊँगा ।
उत्तर : બધાને હું પ્રેમનો વ્યવહાર શીખવીશ.(5) बड़ा होकर मैं देश का सहारा बनूँगा ।
उत्तर : મોટો થઇને હું દેશનો આધાર બનીશ.(6) बच्चे रास्ते पर बिना डरे चल पाएँगे ।
उत्तर : બાળકો રસ્તા ઉપર ડર્યા વગર ચાલી શકશે.(7) धरती पर पापी जनम नहीं लेंगे ।
उत्तर : પૃથ્વી ઉપર પાપી જન્મ લેશે નહિં.(8) मैं दुनिया की आँखो का तारा बनूँगा ।
उत्तर : હું દુનિયાની આંખોનો તારો બનીશ.(9) दुनिया में कही भी बम नहीं गिरेगा ।
उत्तर : દુનિયામાં ક્યાંય પણ બોમ્બ પડશે નહિં.(10) हमारे देश का नाम भारत है ।
उत्तर : અમારા દેશનું નામ ભારત છે.- निम्नलिखित भावार्थ से संबंधित पंक्तियाँ में से ढूँढकर लिखिए:
(1) मैं हंमेशा तिरंगा झंडा ऊँचा रखूँगा ।
उत्तर : रखूँगा ऊँचा तिरंगा हरदम ।(2) हमारा देश शांतिप्रिय है ।
उत्तर : शांति की नगरी है मेरा यह वतन ।(3) नन्हा राही सबका प्यारा बनेगा ।
उत्तर : दुनिया की आँखों का तारा बनूँगा ।(4) मैं कहीं बम नहीं गिरने दूँगा ।
उत्तर : दुनिया में गिरने नहीं दूँगा कहीं बम,(5) नन्हा राही बिना डरे रास्ते पर चलेगा ।
उत्तर : रस्ते पे चलूँगा न डर-डर के,- निम्नलिखित शब्दों के विरुद्धार्थी शब्द लिखिए :
(1) जीना ……….
उत्तर : मरना(2) आगे ………..
उत्तर : पीछे(3) बड़ा ………….
उत्तर : छोटा(4) धरती ………..
उत्तर : आकाश(5) ऊँचा ……………
उत्तर : नीचा(6) शांति …………..
उत्तर : अशांति(7) प्यार ………..
उत्तर : नफरत(8) दायाँ ………..
उत्तर : बायाँ- निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
(1) आँखो का तारा-बहुत प्यारा
उत्तर : बेटी अपने माँ-बाप की आँखो का तारा होती है ।
(2) मर-मरकर जीना – बहुत कष्ट सहन करते हुए जीना
उत्तर : मर-मरकर जीकर भी माँ-बाप बच्चों की परवरिश करते है ।(3) दम लेना – आराम करना
उत्तर : लक्ष्य प्राप्त किए बिना दम नहीं लेना चाहिए ।(4) पसीना बहाना – कड़ी मेहनत करना ।
उत्तर : अनाज पैदा करने के लिए धूप में पसीना बहाना पड़ता है ।- निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए:
(1) सिपाही : ………
उत्तर : सैनिक(2) धरती : ………..
उत्तर : पृथ्वी(3) राही : ………….
उत्तर : मुसाफिर(4) रास्ता : ………..
उत्तर : पंथ(5) मंजिल : ………..
उत्तर : लक्ष्य(6) दुनिया : ……….
उत्तर : जगत- उचित शब्द चुनकर वाक्य पूर्ण कीजिए :
(1) लड़के खेल …………. । (रहा है, रहे है)
उत्तर : रहे है(2) …………क्रिकेट खेलता हूँ । (मैं, हम)
उत्तर : मैं(3) आप कहाँ जा रहे…………? (हैं, है)
उत्तर : हैं(4)………किताबों में से आपकी किताब कौन-सी है? (ये, इन)
उत्तर : इन(5) हम …………… । (पढ़ता है, पढ़ते हैं)
उत्तर : पढ़ते हैं ।- लिखिए – ये देश की सेवा कैसे करते हैं ?
(1) किसान
उत्तर : भारत एक कृषि प्रधा देश है । उसके विकास में कृषि बहोत महत्त्वपूर्ण है । किसान कड़ी महेनत करके अनाज पैदा करता है, जिसमे हम सब को खाना मिलता है । काफी अनाज निर्यात भी किया जाया है ।
(2) शिक्षक
उत्तर : शिक्षक आनेवाली पिढ़ीओं को शिक्षित करके उन्हें अच्छा नागरिक बनाकर देश की सेवा करते है ।
(3) खिलाड़ी
उत्तर : खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा से अपने देश का नाम रोशन करते है ।
(4) कलाकार
उत्तर : कलाकार अपनी कला से हमारे देश के लोगों का मनोरंजन करते है । वह उनकी कला को देश-विदेश में प्रसिद्ध करके अपने देश का नाम रोशन करते है ।
(5) आप
उत्तर : વિદ્યાર્થીએ જવાબ જાતે લખવા.
- निम्नलिखित काव्य पंक्तियाँपूर्ण किजिए:
(1) रास्ते पे…………….आगे बढाऊँगा कदम ।
उत्तर : रस्ते पे चलूँगा न डर-डर के,
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के,
मंजिल से पहले न लूगाँ कहीं दम ,
आगे ही आगे बढाऊँगा कदम ।
(2) बड़ा हो के, ………………..बढाऊँगा कदम ।
उत्तर : बड़ा हो के देश का सहार बनूँगा,
दुनिया की आँखो का तारा बनूँगा ।
रखूँगा ऊँचा तिरंगा हरदम,
आगे ही आगे बढाऊँगा कदम ।
- ‘सिपाही’ के बार में अपने विचार लिखिए ।
उत्तर : सिपाही हमारे सहायक के रूप में कार्य करता है । उस पर लोंगो के जान-माल की रक्षा की जिम्मेदारी होती है । वह अपनी जान को खतरे में डालकर देश और समाज की सेवा में तत्पर रहता है । उसके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है । इन जिम्मेदारीयों को निभाते समय कभी- कभी उसकी जान भी चली जाती है । वह अपनी ट्युटी पर हमेशा मौजुद रहता है । वह आम नागरिकों का मित्र होता है ।
- ‘मेरा देश’ के बारे में निबंध लिखिए:
मेरा देश – भारत
भारत एक लोकतांत्रिक देश है । जिसकी सांस्कृति, युवाशक्ति और नारी शक्ति को पूरा विश्व सलाम करता है । भारत को सोने की चिड़िया भी कहा जाता था । भारत प्रगतिशील देशों में से एक है । भारत एक ऐसा देश है जिसमें कौशल की कोई कमी नहीं है । यहाँ पर बहुत सारी भाषाएँ बोली जाती है और इसकी राष्ट्रीय भाषा हिन्दी है ।
देश का नाम भारत राजा भरत के नाम से पड़ा था । अंग्रेजो ने इसका नाम इंडिया रखा है । इसको हिन्दुस्तान के नाम से भी जाना जाता है । भारत को वीरों का देश भी कहा जाता है । यहाँ पर भगतसिंह, महाराणाप्रताप जैसे बहुत वीर हुए है ।
भारत को 15 अगस्त 1947 के दिन स्वतंत्रता मिली थी और इसका संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था । भारत पूरे विश्व में जनसंख्या के आधार पर दूसरे स्थान पर आता है और क्षेत्रफल के आधार पर सातवें स्थान पर आता है । भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है, राष्ट्रीय पशु बाघ है और राष्ट्रीय फूल कमल है । भारत के राष्ट्रीय झंडे में तीन रंग है । सबसे ऊपर केसरी, बीच में सफेद और नीचे हरा रंग है । झंडे के बीच में सफेद पट्टी पर अशोक चक्र बना होता है । ‘जन गन मन’ हमारा राष्ट्रीय गान है और ‘वंदे मातरम्’ राष्ट्रीय गीत है । हमारा राष्ट्रीय खेल हॉकी है । भारत की राजधानी दिल्ली है ।
भारत संस्कृति का खजाना है । यहाँ अनेकों धर्मो के लोग रहते है, सबकी अपनी अगल परंपरा और रीत-रिवाज है । यहाँ पर सभी त्योहारों को बड़े उत्साह से मनाया जाता है । भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ कि 65% से ज्यादा जनसंख्या कृषि कार्यो में लगी हुई है ।
भारत ने आजादी के बाद से बहुत प्रगति की है । यदि यहाँ के लोगो को सही मार्गदर्शन और अवसर दिया जाए तो भारत विश्व की महाशक्ति बन सकता है ।
- नन्हा राही देश में क्या नहीं गिरने देगा ?