कक्षा ६ हिंदी चित्रपाठ १ दयालु शिकारी PART 1
1 : दयालु शिकारी
- ‘दयालु शिकारी’ चित्रपाठ में किस पशु की बात है ?
(अ) सिंह (ब)हाथी (क)हिरन (ड)कुत्ता
उत्तर : (क) - जंगल में कौन-कौन से जानवर देखने को मिलते हैं ?
उत्तर : जंगल में हाथी, शेर, भालू, हिरन, बाघ, चीता, तेंदुआ, लोमड़ी, गेंड़ा, गीदड़, खरगोश, खरगोश, भेड़िया, रीछ जैसे जानवर देखने को मिलते हैं । - हिरनी देखने में कैसी है ?
उत्तर : हिरनी देखने में मोटी-ताजी है । - शिकारी जंगल में क्यों गया था?
उत्तर : शिकारी जंगल में शिकार करने गया था । - शिकारी हीरनी का शिकार क्यों करना चाहता था ?
उत्तर : शिकारी मांस खाने के लिए हिरनी का शिकार करना चाहता था । - एक हिरनी जंगल में टहल रही थी । (सही या गलत )
उत्तर : गलत - जंगल में पेड़ के पीछे कौन छिपा हुआ था ?
उत्तर : जंगल में पेड़ के पीछे शिकारी छिपा हुआ था । - शिकारी ने………….से निशाना लगाया ।
(अ) तीर (ब)कमान (क)बन्दूक (ड)भाला
उत्तर : (क) - जंगल के बाकी हिरन भागने लगे, क्योंकि………..
(अ) वहाँ शेर आया था ।
(ब)उनको घर जाने की जल्दी थी ।
(क)उन्होंने गोली की आवाज सुनी थी ।
(ड) उन्होंने शिकारी को देखा ।
उत्तर : (क) - दर्द सहन न होने से हिरनी की आँख से पानी बहने लगा । (सही या गलत )
उत्तर : गलत - हिरनी को गोली कहाँ लगी थी ?
उत्तर : हिरनी को टाँग में गोली लगी थी । - हिरनी के समीप जाकर शिकारी ने क्या देखा ?
उत्तर : हिरनी के समीप जाकर शिकारी ने देखा की उसकी टाँग में गोली लगी है और उसके साथ एक शावक भी है । - शिकारी ने हिरनी की आँखो में क्या देखा ?
(अ) दु:ख (ब) दर्द (क)दया (ड) आँसू
उत्तर : (ड) - सही विकल्प चुनकर लिखिए : शिकारी हिरनी का इलाज करवाने…………..ले गया ।
(अ) अस्पताल (ब)मंदिर
(क)घर (ड) पाठशाला
उत्तर : (अ) - शिकारी के मन को शांति मिलती है, क्योकिं……….
(अ) सभी पशु चले गये थे ।
(ब)हिरनी स्वस्थ हो गई थी ।
(क) वह अभी नींद से जागा था ।
(ड) बच्चा स्वस्थ हो गया था ।
उत्तर : (ब) - शिकारी ने हिरनी को कैसे बचाया ?
उत्तर : शिकारी हिरनी को पशुओं के अस्पताल ले गया और वहाँ उसका इलाज करवाकर उसे बचाया । - शिकारी हिरनी को ……………..छोड़ आता है ।
उत्तर : जगंल में - जंगली और पालतू प्राणियों के पांच नाम लिखिए ।
उत्तर : बाघ, रीछ, गेंडा, शेर, भेड़िया जंगली प्राणी हैं और कुत्ता, गाय, ऊँट, बैल, घोड़ा पालतू प्राणी हैं । - उचित जोडे मिलाइए :
अ | ब | उत्तर |
1. शिकारी
2. चरवाहा 3. सुनार 4. डॉक्टर 5. सैनिक 6. कुंजड़ा 7. बुनकर 8. मोची 9. दर्जी 10. लुहार |
1. देश की रक्षा करता है ।
2. गहने बनाता है । 3. इलाज करता है । 4. भेड़-बकरियाँ चराता है । 5. सब्जी बेचता है । 6. कपड़े सीता है । 7. लोहे के औजार बनाता है । 8. शिकार करता है । 9. चप्पल सीता है । 10. कपड़े बुनता है । |
1. – 8
2. – 4 3. – 2 4. – 3 5. – 1 6. – 5 7. – 10 8. – 9 9. – 6 10. – 7 |
- समानार्थी शब्द लिखिए:
(1) शिकारी : ………….
उत्तर : आखेट
(2) जंगल : …………..
उत्तर : वन
(3) हिरन : …………..
उत्तर : मृग
- विरोधी शब्द लिखिए:
(1) पशु …………….
उत्तर : मानव
(2) दर्द ……………..
उत्तर : चैन
(3) जन्म ……………
उत्तर : मरण
(4) स्वस्थ ………….
उत्तर : अस्वस्थ
(5) बुराई …………….
उत्तर : भलाई
(6) समीप ……………
उत्तर : दूर
- इस चित्रपाठ से हमें क्या सीख मिलती है ?
उत्तर : इस चित्रपाठ से हमें सीख मिलती है कि पशुओं को भी धरती पर जीने का हक है, उनके प्रति हमें सदभावना रखनी चाहिए ।
कक्षा ६ हिंदी चित्रपाठ १ दयालु शिकारी PART 2
बातूनी कछुआ
- सही विकल्प चुनकर लिखिए:कछुआ कहाँ रहता था ?
(अ)पहाड पर (ब) जंगल में (क) तालाब में (ड) घर में
उत्तर : (क) - कछुआ बहुत………….था ।
उत्तर : बातूनी - कौन किको मिलने तालाब के किनारे आता था ?
उत्तर :कछुआ हंस को मिलने तालाब के किनारे आता था । - बहुत बारीश होने के कारण हंस और कछुआ तालाब छोड़कर जाना चाहते थे । (सही या गलत)
उत्तर : गलत - कछुए ने मुँह से लकड़ी का कौन सा भाग पकड़ा ?
उत्तर : कछुए ने मुँह से लकड़ी के बीच का भाग पकड़ा । - सही विकल्प चुनकर लिखिए : कछुए की नजर तालाब के किनारे……………पर पडी ।
(अ) कंकड (ब)लकड़ी (क) पेड़ (ड)डाली
उत्तर : (ब) - हंस और कछुए ने मिलकर क्या योजना बनाई?
उत्तर : हंसो और कछुए ने मिलकर लकड़ी के सहारे उड़ जाने की योजना बनाई । - कछुए की क्या आदत थी ?
(अ) चलने की (ब) बोलने की
(क)खाने की (ड) सोने की
उत्तर : (ब) - कछुए ने लकड़ी को अपने हाथों से पकडा था । (सही या गलत )
उत्तर : गलत - सही विकल्प चुनकर लिखिए : हंस और कछुआ उड़ रहे थे, तो उन्हें………………देखने लगे ।
(अ)पुलिसवाले (ब)घरवाले
(क)गाँववाले (ड)दुसरे प्राणी
उत्तर : (ड) - कछुआ कैसे मर गया?
उत्तर : कछुए ने बोलने के लिए मुँह खोला, तो उसके मुँह से लकड़ी छूट गई और वह जीमन पर गिरकर मर गया । - विरोधी शब्द लिखिए:
(1) मित्र…………….
उत्तर : शत्रु
(2) बातूनी ………..
उत्तर : चुप
(3) जींदा ………….
उत्तर : मृत
(4) सीधा …………
उत्तर : टेढ़ा /उल्टा
(5) जमीन ………..
उत्तर : आसमान
(6) सूखा …………
उत्तर : गीला
- समानार्थी शब्द लिखिए:
(1) मित्र : ……………
उत्तर : दोस्त
(2) बारीश : ………….
उत्तर : वर्षा
(3) मौसम : ………….
उत्तर : ऋतु
(4) पानी : ……………
उत्तर : जल
(5) जमीन : ………….
उत्तर : धरती
- निम्नलिखित मुहावरों का वाक्य-प्रयोग कीजिए:
(1) बातें लगाना
उत्तर : मेरा मित्र वर्ग में सभी को बातों में लगाए रहता है ।
(2) दंग रह जाना
उत्तर : रानी लक्ष्मीबाई की हिम्मत देख अंग्रेज दंग रह गए ।
- कछुए और हंस की विशेषताएँ अपनी नोटबुक में लिखिए ।
उत्तर :
कछुआ : कछुआ अपनें ढाल जैसे कवच के कारण पहचना जाता है खतरा महसूस होने पर कछुआ अपने सिर और पैर को सिकोड़ कर कवच के अदंर छुप जाता हैं । कछुए के मुँह में दाँत नहीं होते बल्कि एक तीखी प्लेट जैसा हड्डी का पट्ट होता है जो भोजन चबाने में उनकी सहायता करता है । कछुए बेहद धीमी रफ्तार से चलते हैं ।
हंस : हंस जल में रहनेलवाला एक बहुत ही सुंदर पक्षी है, जो कि अन्य पक्षियों से बड़ा होता है । हंस अधितकार सफेद रंग में पाए जाते है । हंस के पंख बहुत ही मुलायम होते है । हंस की गर्दन पतलीं और लंबी होती है । हंस स्वभाव से बहुत ही शर्मीले होते है जो कि मनुष्य के नजदीक आने पर दुर भाग जाते हैं । हंस सर्वाहारी होते है । हंस को सरस्वती माँ का वाहन कहा जाता है ।
कक्षा ६ हिंदी चित्रपाठ १ दयालु शिकारी PART 3
बुद्धिमान कौआ
- कौए को क्या लगी थी और वह किसकी तलाश में था ?
उत्तर : कौए को प्यास लगी थी और वह पानी की तलाश में था ।
- उड़ते उड़ते कौआ……………के पास पहुँचा ।
(अ) झोंपडी (ब)घर
(क)अस्पताल (ड)जंगल
उत्तर : (अ) - कौआ घड़े का पानी क्यों नहीं पी सका ?
उत्तर : कौआ घड़े का पानी नही पी सका, क्योकिं घड़े में बहुत कम पानी था । - कौए ने घड़े के आसपास क्या देखा ?
उत्तर :कौए ने घड़े के आसपास बहुत से कंकड़ पड़े देखें । - कौए ने घड़े में……………..डाले ।
(अ) पत्ते (ब) कंकड़
(क)फूल (ड) लकड़ियाँ
उत्तर : (ब) - कौए ने घड़े का पानी पीने के लिए क्या युक्त की?
उत्तर : कौआ घड़े में एक-एक कंकड़ डालने लगा । कंकड़ो के कारण नीचे का धीरे-धीरे घड़े के मुँह तक आ गया । इस युक्ति से कौए ने घड़े का पानी पिया । - किन्हीं पाँच पक्षियों के नाम लिखिए ।
उत्तर : (1) गौरेया (2)शुतुरमुर्ग (3)हंस (4)गरुड़ (5) तोता - पशु और पक्षी में कर्क बताइए ।
उत्तर : पशुओं के चार पैर होते है, जबकि पक्षियों के दो पैर होते है । पक्षी के पंख होते है, पशुओं के पंख नहीं होते है । - पक्षी को उसकी बोली के साथ मिलाइए :
पक्षी | बोली | उत्तर |
1. कोयल
2. चिडिया 3. कौआ 4. कबुतर 5. मोर |
1. काँव काँव
2. टेंहुक टेंहुक 3. कुहू कुहू 4. चीं चीं 5. घू घू |
1. – 3
2. – 4 3. – 1 4. – 5 5. – 2 |
- ‘बुद्धिमान कौआ’ कहानी से क्या सीख मिलती है ?
उत्तर : ‘बुद्धिमान कौआ’ कहानी से सीख मिलती है कि कठिन समय पर धैर्य नहीं खोना चाहिऐ और बुद्धि का प्रयोग कर समस्या का निवारण करना चाहिए ।
कौआ और लोमड़ी
- कौए ने चोंच में पराठा पकडा था । (सही या गलत )
उत्तर : गलत - लोमड़ी कैसी थी?
उत्तर : लोमड़ी चालाक थी । - सही विकल्प चुनकर लिखिए : किसके मुँह में पानी आया ?
(अ) लोमड़ी (ब)शेर
(क)चीता (ड) कुत्ता
उत्तर : (अ) - …..(1)……ने कौए को पेड़ की डाल पर पूरी पकड़कर बैठे देखा । उसे ….(2)….लगी थी और कौए की चोंच से पूरी हड़पने की तरकीब सोचने लगी ।
उत्तर : (1) लोमडी (2) भूख
- कौआ समझदार था । (सही या गलत )
उत्तर : सही - लोमड़ी क्या देखके आश्चर्यचकित रह गई ?
उत्तर : कौऐ की चालाकी देखकर लोमड़ी आश्चर्यचकित रह गई । - उसने पूरी दोनों पंजो में दबाई और गाना गाने लगा । (सही या गलत )
उत्तर : सही - कौए की चोंच से पूरी नीचे गिर गई । (सही या गलत )
उत्तर : गलत - सही विकल्प बताइए : लोमड़ी को…………लगी थी ।
(अ) प्यास (ब)भुख
(क)सदीं (ड)गरमी
उत्तर : (ब) - लोमड़ी ने कौए की खुशामद करके क्या कहा?
उत्तर : लोमड़ी ने कौए की खुशामद करके कहा ‘‘आपका स्वर मीठा है तो कोई गाना सुनाईए ।’’ - लोमड़ी वहाँ से क्यों चली गई ?
उत्तर : लोमड़ी कौए की चालाकी समझ गई थी उसे पता चल गया था कि उसकी दाल नहीं गलेगी । इसलिए वह चली गई ।
59.‘कौआ और लोमड़ी’ कहानी से क्या सीख मिलती है ?
उत्तर : इस कहानी से सीख मिलती है कि खुशामद द्वारा दूसरों को मुर्ख बनानेवालों से सावधान रहना चाहिए ।
- ‘कौआ और लोमड़ी’ कहानी में कितने मुहावरे हैं, ढूँढकर बताइए ।
उत्तर : इस कहानी में एक मुहावरा है । ‘दाल नहीं गलना ।’ - निम्नलिखित प्रत्येक वर्ण से शुरू होनेवाले चार-चार शब्द लिखिए:
(1) ट
उत्तर : (1)टमाटर (2)टोपी (3) टखना (4)टट्टु
(2) ड
उत्तर : (1) डमरु (2)डफली (3)डाली (4)डगर
(3) म
उत्तर : (1)मगर (2)मगाशर (3)मक्खन (4)मछली
(4) भ
उत्तर : (1)भालू (2)भादों (3)भिंडी (4)भौंरा
(5) ल
उत्तर : (1) लट्टु (2) लाठी (3)लौकी (4)लता
कक्षा ६ हिंदी चित्रपाठ १ दयालु शिकारी PART 4
- निम्नलिखित पशुओं की विशेषताएँ अपनी नोटबुक में लिखो :
लोमड़ी, शेर, चीता, सियार, बंदर, हाथी, जिराफ
उत्तर : लोमड़ी :
भारत वर्ष में लोमड़ी का रंग गीदड़ सा होता है; पर वह उससे बहुत छोटी होती है । उसकी नाक नुकीली, पूँछ झवरी और आँखे बहुत तेज होती हैं । वह बहुत तेज भागनेवाली होत है । चालाकी के लिए वह बहुत प्रसिद्ध है । वह कीड़े मकोडों और छोटे पक्षियों को खाती है ।
शेर :
शेर जंगल का राजा है । यह एक मांसाहारी जानवर है, जिससे जंगल के सभी जानवर डरते हैं । शेर की अयाल सुनहरे रंग की होती है यह ठड़े और रेतीले दोनो तरह के वातावरण में रह सकता है । भारत में केवल गुजरात में गिर के जंगलों में वह पाए जाते हैं ।
चीता :
चीता बिल्ली की प्रजाति का सबसे बड़ा जानवर है । उसके शरीर पर काले और पीले रंग की धारियाँ बनी रही है । इसकी औसतन आयु 20 वर्ष होती है । चीते को रात में कम दिखाई देता है । वह अपने पंजे नही मोड़ सकता और इसी वजह से वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता । वह वहुत तेज भागता है ।
सियार :
सियार मध्यम आकार का पशु है जो लगभग लोमड़ी की तरह होता है । सियार झुंडों में रहते है । यह झुंड में हमला करते हैं । सियार सर्वहारी जीव है । यह 16 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से दौड़ सकता है । यह गाँव के निकट भी पाया जाता है ।यह भोजन के लिए गाँव की भेड़-बकरियों पर भी हमला करते है ।
बंदर :
बंदर आम तौर पर घास के मैदानों, पहाडो और जंगलो में पेंड़ो पर रहते है । बह फल, फूल और पत्ते खाते है । एक सामान्य बंदर का जीवनकाल लगभग 15 से 35 वर्ष का होता है । वे नकल करने की कला में बहुत माहिर होते है । वह बहुत ही बुद्धिमान और शरारती जानवर होते हैं । सभी बन्दरों का अपना अलग फिंगरप्रिंट होता है ।
हाथी :
हाथी जमीन पर रहनेवाला सबसे बड़ा जानवर है । वह पानी की गंध को लगभग 4.5 किलोमीटर की दूरी से सूंघ सकता है । वह एक एकलौता जानवर है जो कूद नहीं सकता और जिसके चार घुटने होते है । वह साफ सधुरा रहना पसंद हैं । जानवरों में हाथी का दिमाग सबसे बड़ा होता है ।
जिराफ :
जिराफ सबसे लंबा स्तनपायी प्राणी है । वह पूरे दिन में 10 से 30 मिनट तक ही सोते हैं । इसे पानी पीने के लिए अपनी दोंनो टांगों को खोलना पड़ता है । एक जिराफ की जीभ 8 इंच लम्बी होती है । वह अपना ज्यादातर समय खाने में बिता देते हैं । वह अपनी जीभ से अपने कानों को साफ कर सकते है ।
- नीचे दिए गए वाक्यों में जो ‘संज्ञा’ है, उन्हें रेखांकित कीजिए:
(1) थोड़ी देर बाद उसे राम और श्याम मिले ।
उत्तर : थोड़ी देर बाद उसे राम और श्याममिले ।
(2) पजन की परीक्षा पाँच बजे तक चलनेवाली थी ।
उत्तर : पजनकी परीक्षा पाँच बजे तक चलनेवाली थी ।
(3) सब अम्बाजी जा रहे थे ।
उत्तर : सब अम्बाजीजा रहे थे ।
(4) गुबाल का फुल मुझे पसंद है ।
उत्तर : गुबालका फुल मुझे पसंद है ।
(5) हिमालय की चढ़ाई बहुत कठिन थी ।
उत्तर : हिमालयकी चढ़ाई बहुत कठिन थी ।
(6) आज बिल्ली सारा दुध पी गई ।
उत्तर : आज बिल्लीसारा दुध पी गई ।
- ‘मेरा प्रिय प्राणी’ के बारे में नोटबुक में निबंध लिखिए ।
उत्तर :
मेरा प्रिय प्राणी
मेरा प्रिय प्राणी खरगोश है । वह सफेद, काले और भूरे रंग में पाया जाता है । इसकी बहुत सी प्रजातियाँ पाई जाती है । वह पालतु प्राणी है ।
खरगोश की आँखे गोल और बड़ी होती है । इसके चार पैर होते है । इसके दो बड़े दाँत बाहर निकले हुए होते हैं और इसके कान भी बहुत बड़े होते हैं । इसके शरीर पर बहुत ही मुलायम बाल होते हैं । एक छोटी पूँछ भी होती है ।
खरगोश की औसतन आयु 10 वर्ष होती है । ते हर समय उछल कूद करते रहते हैं । ये लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते है । इनकी सुनने की शक्ति बहुत अधिक होती है । इनका दिल बहुत तेजी से धड़कता है ।
खरगोश शाकाहारी होते हैं । वह अनाज और फल खाते है और खाने में इन्हें सबसे ज्यादा गाजर पसंद है । इन्हें समूह में रहना बहुत पसंद होता है । वह जमीन में बिल बनाकर रहते है । खरगोश हर समय चोकन्ने और चुस्त रहते है । इन्हें हल्की सी आहट का भी पता लग जाता है । खरगोश एक प्यारा प्राणी है ।