- पानी की समस्या किस गाँव में थी ?
उत्तर : दुमदुमा
- दुमदुमा गाँव की क्या समस्या थी ?
उत्तर : दुमदुमा गाँव की समस्या यह थी कि वहाँ पानी की कमी रहती थी ।
- बच्चे किसमें खेलना चाहते थे ?
उत्तर :पानी में
- पानी की कमी के कारण बच्चे क्या-क्या नही कर पाते थे ?
उत्तर : पानी की कमी के कारण बच्चे पानी में खेल और तैर नहीं पाते थे ।
- सभी बच्चे एक दिन कहाँ इकड़े हुए ?
उत्तर : सभी बच्चे एक दिन खेल के मैदान में इकट्ठे हुए ।
- बच्चों ने……………की कमी दूर करने की सोची ।
उत्तर : पानी
- बादलों को रोज बरसने के लिए कौन पार्थना करेगा ?
उत्तर : बिल्लू
- बिल्लू बादलों से क्या प्रार्थना करेगा ?
उत्तर : बिल्लू बादलों से प्रार्थना करेगा कि बादल रोज बरसे ।
- रजिया ने पानी की कमी दूर करने लिए क्या उपाय बताया ?
उत्तर : रजिया ने पानी की कमी दूर करने का उपाय बताते हुए कहा – एक बड़ा-सा गड्ढ़ा खोद दिया जाए, जिसमें बरसात का पानी एकत्र हो सके ।
- जमीन खोदने के लिए बच्चे कौन-कौन से साधन लाए ?
उत्तर : जमीन खोदने के लिए बच्चे फावड़े, कड़ाही, कुदालें और तसलें जैसे साधन लाए ।
- ताबाल की जमीन को किसने खोदना शुरू किया ?
उत्तर : बच्चों ने
- बच्चों को काम करते हुए…………..ने देखा ।
उत्तर : गाँववालों
- बच्चों के साथ काम करने कौन जुट गए ?
उत्तर : गाँववालें बच्चों के साथ करने में जुट गए ।
- खेतों मे क्या-क्या लहलहाएगा ?
उत्तर : खेतों मे मक्का और धान लहलहाएँगे ।
- तालाब में बरसात का पानी भरने से दुमदुमा गाँव को क्या फायदा हुआ ?
उत्तर : तालाब में बरसात का पानी भरने से दुमदुमा गाँव के लोगों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिला, जिससें खेतों में मक्का और धान की फसल लहलहाने लगी ।
- तालाब के पानी में बच्चों ने क्या किया ?
उत्तर : तालबा के पानी में बच्चे छपा-छप खूब नहाए ।
- हम पानी का उपयोग कहाँ-कहाँ करते हैं ?
उत्तर : हम पानी का उपयोग नहाने में, पीने में, रसोई बनाने में, खेतों की सिंचाई में, कपड़े धोने में और कारखानों में करते हैं ।
- ‘पानी हमारा जीवन है । पानी का अपव्यय नहीं करना चाहिए ।’ अब बताइए कि लोग पानी का अपव्यय कैसे कसते हैं ?
उत्तर : लोग निम्नलिखित प्रकार से पानी का अपव्यय करते हैं –
(1) नल चालू रखकर इधर-उधर चले जाते हैं ।
(2) पीने के पानी से हाथ-पैर धोते हैं ।
(3) पीने के पानी से वाहन धोते हैं और पशुओं को नहलाते हैं ।
(4) टपकते नल को बदलते नहीं हैं ।
- पानी का अपव्यय न हो इस हेतु आप क्या-क्या करेंगे ?
उत्तर : पानी का अपव्यय न हो इस हेतु मैं –
(1) पानी का अपव्यय बंद करने के लिए लोगों को समझाऊँगा ।
(2) टपकते नल की मरम्मत करवाऊँगा ।
(3) जलाशयों पर सूचनाएँ लिखूँगा ।
(4) पीने योग्य पानी का आवश्यकतानुसार उपयोग करूँगा ।
(5) बरसात के पानी के संग्रह के बारे में लोगों को बताऊँगा ।
- दुमदुमा गाँव के लोग परेशान रहते थे, क्योंकि……………
उत्तर : वहाँ पानी की कमी रहती थी ।
- निम्नलिखित वाक्य कौन कहता है ?
(1) मैं बादलों से प्रार्थना करूँगा, रोज बरसो ।
उत्तर : यह वाक्य बिल्लू कहता है ।
(2) बादल रोज कैसे बरस सकते हैं ?
उत्तर : यह वाक्य महिमा कहती है ।
(3) क्यों न एक बड़ा-सा गड्ढ़ा खोदे;, जिसमें बारिश का खूब सारा पानी थर जाए ।
उत्तर : रजिया कहती है ।
- निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश के क्रम में लिखिए :
(1) दुमदुमा, बादल, कड़ाही, छपा-छप, लहलहाए
उत्तर : कड़ाही, छपाछप, दुमदुमा, बादल, लहलहाए
(2) खेत, पानी, बादल, कमी, जमीन
उत्तर : कमी, खेत, जमीन, पानी, बादल
- निम्नलिखित वाक्यों का गुजराती में अनुवाद कीजिए :
(1) बच्चे पानी में खेलना चाहते थे ।
उत्तर : બાળકો પાણીમાં રમવા ઇચ્છતાં હતાં.
(2) पानी में खेंतो की सिंचाई होती है ।
उत्तर : પાણીથી ખેતરોની સિંચાઇ થાય છે.
(3) बारिश के पानी से तालाब में पानी भरा ।
उत्तर : વરસાદના પાણીથી તળાવમાં પાણી ભરાયું.
(4) बच्चों ने पानी की कमी दूर करने की सोची ।
उत्तर : બાળકોએ પાનીની અછત દૂર કરવાનું વિચાર્યું.
(5) एक दिन बच्चे खेल के मैदान में इकट्ठे हुए ।
उत्तर : એક દિવસ બાળકો રમતના મેદાનમાં ભેગાં થયાં.
(6) पानी हमारा जीवन है ।
उत्तर : પાણી અમારું જીવન છે.
- निम्नलिखित शब्दों का उपयोग करके वाक्य बनाइए :
(1) होशियार
उत्तर : सौरभ होशियार लड़का है ।
(2) लाल
उत्तर : अनार के दाने लाल रंग के होते हैं ।
(3) सुंदर
उत्तर : कुतुबमीनार बहुत सुंदर है ।
(4) थोड़ा
उत्तर : गिलास में थोडा-सा पानी है ।
(5) रंगबिरंगे
उत्तर : गुब्बारेवाले के पास रंगबिरंगे गुब्बारे हैं ।
(6) काला
उत्तर : आकाश में काले बादल छाए हैं ।
(7) छोटा
उत्तर : गाँव में छोटा-सा एक मंदिर है ।
- सोचकर बताइए : आपके गाँव या शहर में पानी के स्त्रोत कौन-कौन से हैं ?
उत्तर : मेरे गाँव में पानी के लिए कुँआ, नदी, तालाब और नहर है ।
- नीचे दिए गए शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) प्रार्थना : ………………
उत्तर : विनती
(2) पानी : ……………..
उत्तर : वारि
(3) बारिश : ……………….
उत्तर : वर्षा
(4) उपाय : …………………
उत्तर : तरकीब
(5) धान : …………………..
उत्तर : अन्न
(6) परेशान : ……………….
उत्तर : व्याकुल
- नीचे दिए शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए :
(1) गाँव ✖ ………………
उत्तर : शहर
(2) दूर ✖ ……………….
उत्तर : पास
(3) बड़ा ✖ …………….
उत्तर : छोटा
(4) जमीन ✖ ……………
उत्तर : आसपास
(5) दिन ✖ …………
उत्तर : रात
(6) बाहर ✖ …………
उत्तर : अंदर
- निम्नलिखित शब्दों के लिए गुजराती शब्द लिखिए :
(1) टोकरी : ………………….
उत्तर : ટોપલી
(2) कड़ाही : ………………..
उत्तर : કડાઇ
(3) फावड़ा : ………………..
उत्तर : પાવડો
(4) तसला : ………………..
उत्तर : તગારૂં (તાંસળું)
(5) कुदाल : ……………….
उत्तर : કોદાળી
(6) गट्ढ़ा : ……………….
उत्तर : ખાડો
(7) तालाब : ……………..
उत्तर : તળાવ
(8) इकट्ठा : ………………..
उत्तर : ભેગું
(9) मक्का : ……………
उत्तर : મકાઈ
- ‘मेरा गाँव‘ विषय पर छ: सात वाक्य लिखिए ।
उत्तर : मेरे गाँव का नाम विसालपुर है । मेरे गाँव में अधिकतर किसान रहते हैं । गाँव में एक पाठशाला और चिकित्सालय भी है । ग्राम-पंचायत गाँव के सभी विवादों को हल करती है । पंचायत-घर हमारी पाठशाला के पास ही है । गाँव में एक नदी भी है, जिससे किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी मिलता है । गाँव में एक मन्दिर भी है, जहाँ रोज भजन-कीर्तन होते है । गाँव में लुहार, बढ़ई, धोबी, दरजी, बनिया आदि भी रहते हैं ।