ધોરણ : 7 વિષય : हिन्दी
પાઠ નું નામ:
(9) समय सारिणी
અધ્યયન નિષ્પતિ :
– छपी हुई और हस्तलिखित पाठ्य सामग्री पढ़कर समझ सकेंगे ।
– समय सारिणी (पाठशाला, बस, रेल, अड्डा, तथा प्रसार माध्यमों के कार्य में कार्यक्रमों) का उपयोग कर सकेंगे ।
– राशन की दुकान का भावपत्रक, होटल का मेनू आदि की सूची का उपयोग कर सकेंगे ।
– रोजमर्रा के व्यवहार की शब्दावली का प्रयोग कर सकेंगे ।
શૈક્ષણિક મુદ્દા :
– दैनिक जीवन की समय सारिणी
– परिवारजनों के कार्य की समय सारिणी
– बस समय सारिणी
– टेलीविजन प्रसारण समय सारिणी
– होटल मेनू
– राशन की दुकान का मेनू भाववाचक
શૈક્ષણિક સાધન :
– पाठ्य पुस्तक
– पाठशाला बस, रेल, प्रसार माध्यमों आदि की समय सारिणी
– होटल का मेनू
– राशन की दुकान का भाव पत्रक
શિક્ષક વિદ્યાર્થિની પ્રવૃત્તિ :
छात्रों को पाठ्यपुस्तक में दी गई दैनिक जीवन की सारिणी में उनकी रोज की प्रवृत्ति एवं समय लिखने की प्रवृत्ति कराऊंगा । इसी तरह परिवार जनों के कार्य की समय सारिणी लिखाऊंगा । बस समय सारिणी की जानकारी दूंगा । प्रश्नोत्तरी करूंगा । टेलीविजन प्रसारण समय सारिणी बताकर चर्चा करुंगा । अपने पसंद के कार्यक्रमों के समय सारिणी बनाने की प्रवृत्ति करवाउंगा । होटल मेनू का चार्ट बताऊंगा । छात्रों को खाने में क्या पसंद है, उसकी सूची मूल्य के साथ बनाने की प्रवृत्ति करवाउंगा । बिल को भाव के साथ जांचना चाहिए उसके बारे में जानकारी दूंगा । राशन की दुकान का मेनू का चार्ट (भाव पत्रक) बताऊंगा । प्रश्नों की चर्चा करूंगा । छात्र उत्तर लिखेंगे ।
મૂલ્યાંકન
– प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए कहूंगा