ધોરણ : 7 વિષય : हिन्दी
પાઠ નું નામ:
(10) अंदाज़ अपना अपना
અધ્યયન નિષ્પતિ :
– तकनीकी साधनों के माध्यम से सुनकर और पढ़कर समझ सकेंगे ।
– शुद्ध उच्चारण से बातचीत कर सकेंगे ।
– वाद विवाद में हिस्सा ले सकेंगे ।
– किसी विशेष या घटना पर अपनी राय दे सकेंगे ।
– युथ चर्चा, प्रश्नोत्तरी आदि में हिस्सा ले सकेंगे ।
શૈક્ષણિક મુદ્દા :
– ‘दिमागी दौड़’ के प्रसंग का पठन, उसके प्रश्न की चर्चा
– ‘तर्क की लगाम, कल्पना के घोड़े’ प्रसंगों का पठन उसके प्रश्न की चर्चा
– ‘मैं क्यों मानूं ?’ ने दिए गए विचारों की चर्चा
– अंदाज अपना अपना के प्रश्न की चर्चा
શૈક્ષણિક સાધન :
– पाठ्य पुस्तक
શિક્ષક વિદ્યાર્થિની પ્રવૃત્તિ :
छात्रों को दिमागी दौड़ के तीन प्रसंगों का पठन करवाउंगा । चर्चा प्रश्न छात्रों के सामने रखुंगा । उसके उत्तर के बारे में छात्रों को सोचने के लिए कहूंगा । छात्र अपने अपने विचार प्रकट करेंगे । इसी तरह तर्क की लगाम कल्पना के घोड़े दोनों प्रसंगों का पठन करवाउंगा । चर्चा प्रश्न के सामने रखूंगा । उसके उत्तर के बारे में छात्रों को सोचने के लिए कहूंगा । मैं क्यों मानूं ? में दिए गए कुछ इश्तेहार के प्रकाशित खास विधानो को पठाकर वाद-विवाद करवाउंगा । अंदाज अपना अपना में दिए गए प्रश्नों के उत्तर की चर्चा करुंगा । छात्र उत्तर लिखेंगे ।
મૂલ્યાંકન