ધોરણ : 7 વિષય: हिन्दी
પાઠનું નામ:
(1) बेटी
અધ્યયન નિષ્પતિ :
– गीत, कविता, पहेलियां और दोहे सुनकर और पढकर समझ सकेंगे ।
– आरोह अवरोहयुक्त गीत का व्यक्तिगत और सामुहिक गान कर सकेंगे ।
– शब्दकोश का उपयोग कर सकेंगे ।
– ‘क्या’, ‘कौन’, ‘कब’, ‘कहाँ’, ‘क्यो’, और ‘कैसे’ वाले प्रश्नों के उत्तर मौखिक एवं लिखित रुप से दे सकेंगे ।
- काव्य पंक्तियों का भावार्य बता सकेंगे ।
- समानार्थी शब्द, मुहावरें का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कर सकेंगे।
શૈક્ષણિક મુદ્દા :
– शिक्षक द्वारा काव्य का आदर्श पठन
– छात्रों द्वारा मूक पठन
– काव्य का लयबद्ध आदर्श गान
– छात्रो द्वारा समुह एवं व्यक्तिगत गान
– विषयवस्तु का स्पष्टीकरण
– अपरिचित शब्द के अर्थ
– अभ्यास तथा स्वाध्याय की चर्चा – प्रश्नोत्तरी
શૈક્ષણિક સાધન :
– पाढय पुस्तक
શિક્ષક વિદ્યાર્થિની પ્રવૃત્તિ :
छात्रों के समक्ष काव्य का आदर्श पठन करूंगा । छात्रों को मूक पठन करने के लिए कहूंगा। | काव्य का लयबद्ध आदर्श गान करूंगा । छात्रों के द्वारा सामुहिक एवं व्यक्तिगत गान करवाउंगा । छात्र गान करेंगे । काव्य की कथावस्तु की चर्चा करूंगा । प्रश्नोत्तरी करूंगा । विषयवस्तु का स्पष्टीकरण करते हुए चर्चा करूंगा । अपरिचित शब्द के अर्थ समजाकर लिखाउँगा । अभ्यास तथा स्वाध्याय के प्रश्नों के उत्तर की चर्चा करूंगा । छात्र उत्तर लिखेंगे ।
પ્રવૃત્તિ / પ્રોજેકટ / રમત
–
મૂલ્યાંકન
– काव्य कठस्थ कीजिए।
– अभ्यास तथा स्वाध्याय के प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए कहूंगा ।