1. पहेली में चारपाई को किसकी चीज बताया गया है ?
उत्तर : पहेली में चारपाई को सोने की चीज बताया गया है ।
2. चारपाई कौन बनाया है ?
(अ) बढई
3. माचिस कैसा नगर है ?
उत्तर : माचिस ऐसा नगर है जिसमें बहुत सारे चोर रहते हैं और सभी का मुँह काला है ।
4. चारों का मुँह कैसा है ?
(अ) काला
5. बादल का बाप और बेटा कौन है ?
उत्तर : बादल का बाप और बेटा पानी है ।
6. पवन बादल का बेटा और बाप है । ( ✔ या ✖)
(अ) बरसात
8. बादल की पोती कौन है ?
उत्तर : बादल की पोती ओस है ।
9. …………….खुली रात में पैदा होती है । (कली / ओस की बूँद)
10. ओस की बूँद……………….मोती जैसी होती है । (मोती, काँच)
11. फोन को कोई क्या नहीं करता ?
उत्तर : फोन को कोई ‘चुगलखोर’ नहीं कहता है ।
12. क्या फोन चुगलखोरी करता है ? कैसे ?
उत्तर : फोन के द्वारा लोग एक-दूसरे के हाल-चाल पूछते हैं । सगे-संबंधियों को शुभ-अशुभ समाचार दिए जा सकते हैं । शीघ्रता से संदेश पहुंचाया जा सकता है । यदि लोग इसका उपयोग चुगलखोरी करने के लिए करते है, तो उससे फोन को चुगलखोर नहीं कहा जा सकता है ।
13. जंगल का राजा कौन है ?
(अ) बाघ
14. शेर कैसा राजा है ?
उत्तर : शेर ऐसा राजा है जिसके पास सोने के लिए पलंग नहीं होता । उसने कोई महल नहीं बनवाया । उसके पास धन-संपति का कोई खजाना नहीं है । फिर भी वह जंगल का ‘राजा’ है ।
15. किसकी पूंछ खींचने पर उजाला हो जाता है ?
(अ) लालटेन
17. पहेली का सरल अर्थ लिखिए :
तीन अक्षर का मेरा नाम,
पानी देना मेरा काम,
प्रथम कटे तो ‘दल’ कहलाऊँ,
बीच कटे तो ‘बाल’ कहलाऊँ ।
उत्तर : मेरा नाम तीन अक्षर का है । सभी को पानी देना मेरा काम है । मेरे नाम में से प्रथम वर्ण काटने पर मैं दल कहलाता हूँ और बीच का वर्ण हटाने पर बाल कहलाता हूँ । इस पहेली का उत्तर ‘बादल’ है ।
18. पहेलियों का क्या महत्व हैं ?
उत्तर : पहेलियों से हमारा मनोरंजन होता है । उन्हें हल करने से हमारी सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है । तर्क-शक्ति का विकास होता है । भाषा का ज्ञान बढ़ता है । पहेलियाँ दिमागी कसरत भी कराती हैं ।
(1) कमल
उत्तर : तीन अक्षर का नाम सुहाना,
काम सदा खिलकर मुस्काना,
बीच कटे तो कल कहलाऊँ,
अंत कटे तो कम हो जाऊँ ।
उत्तर : जो जाकर न वापस आये,
जाता भी वह नजर न आये,
सारे जग में उसकी चर्चा,
वह तो अति बलवान कहाये ।
(3) दीपक
उत्तर : मेरे जलते ही दूर होता अंधेरा
अंधेरा, लोगों को देता हूँ उजाला ।
अंधकार में लोग मुझे याद करे,
बताओं मेरा नाम क्या है ?
उत्तर : लोगों के दिमाग को कसरत करवाऊँ,
मेरा जवाब देने को तरह-
तरह के तिर्क-विर्तक लगाते ।
बताओ मैं हूँ कोन ?
20. उचित शब्द रखकर पहेलियाँ पूर्ण कीजिए :
(1) तीन अक्षर का नाम प्यारा,
दुनिया में हैं, …(1)….न्यारा ।
अंत कटे तो….(2)……हो जाऊँ
…..(3)…तो ‘भात’ हो जाऊँ । (भारत)
उत्तर : (1) सबसे (2) ‘भार’ (3) मध्य
उजाला देना काम है मेरा ।
पहला कटे तो ….(1)……कहलाऊँ,
अंत कटे तो……(2)……..बन जाऊँ । (सूरज)
उत्तर : (1) ‘रज’ (2) ‘सूर’
(3)….(1)……अक्षर से बुलाते मुझे,
……(2)…….में है बसाते मुझे ।
अंत कटे तो……(3)…….कहाऊँ,
…..(4)…..‘काल’ बन जाऊँ ।( काजल)
उत्तर : (1) तीन (2) नयनों (3) ‘काज’ (4) ‘मध्य’
21. निम्नलिखित शब्दों के भिन्न भिन्न अर्थ होते हैं । अर्थ अनुसार प्रत्येक शब्द के लिए अलग-अलग वाक्य बनाइए:
उदाहरण : बस : लोग बस में प्रवास करते हैं । उत्तर : बस, अब मैं कुछ नहीं लूँगा ।
(1) सोना : सोना महँगी धातु है ।
(3) उत्तर : भारत के उत्तर में हिमालय पर्वत है ।
(4) पूरी : मैंने आज खीर-पूरी खाई ।
22. समानार्थी शब्द लिखिए :
(1) मोल : ………………
(2) बादल : …………….
(3) उजाला : …………..
(4) प्रथम : …………….
(5) सूरत : ……………..
(6) राजा : ……………..
23. विरोधी शब्द लिखिए :
(1) रात ✖ …………….
(4) राजा ✖…………….
(6) प्रथम ✖…………….
24. रेखांकित शब्दों का वचन-परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए :
(1) लड़का पानी पीता है ।
(2) वह जाता है ।
(3) मैं जागता हूँ ।
(4) मैंने किताब पढ़ी ।
(5) किताब सुंदर है ।
(6) फूल खिला है ।
(7) मुझे खेलना है ।
(8) यह किसान है ।
(9) मछली पानी में है ।
(10) पत्ता हरा-भरा है ।
(11) स्त्री गीत गाती है ।
25. निम्नलिखित रोगों के गुजराती नाम लिखिए :
(1) हैजा
(2) कनपेड़ा
(3) आन्त्रज्वर
(4) आमातिसार
(6) दाद
(7) बुखार
(8) पीलिया
(9) कै
(10) चेचक
(11) खसरा
(12) बदहजमी
(भारत, ईमानदारी, दूध, हिमालय, तेल, भीड़, नदी, पर्वत, नर्मदा, पेड़, बुराई, सेना, झुंड)
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2) द्रव्यवाचक संज्ञा
(3) समूहवाचक संज्ञा
(4) जातिवाचक संज्ञा
(5) भाववाचक संज्ञा